ATM पर लिखे नंबरों में छुपी होती हैं कई जानकारियां, बैंक नहीं बताता ये बात
आइए जानते हैं एटीएम कार्ड में दिए गए हर नंबर का क्या होता है मतलब? कैसे कार्ड के नंबर को कोड किया जाता है? साथ ही जानिए कि कैसे इन नंबरों में आपके अकाउंट के साथ-साथ इसे जारी करने वाली कंपनी का भी छुपा होता है राज?
एटीएम कार्ड का पहला नंबर:
यह उस इंडस्ट्री को दर्शाता है, जिसने कार्ड जारी किया है। जैसे बैंक, पेट्रोलियम कंपनी इत्यादि। इसे मेजर इंडस्ट्री आइडेंटिफायर (MII: Major Industry Identifier) कहते हैं। यह अलग-अलग इंडस्ट्री के लिए अलग-अलग होता है।
MII Digit__जारी करने वाली इंडस्ट्री
0________ISO और अन्य इंडस्ट्री
1________एयरलाइन्स
2________एयरलाइन्स और अन्य इंडस्ट्री
3________ट्रैवेल और इंटरटेनमेंट (अमेरिकन एक्सप्रेस या फूड क्लब)
4________बैंकिंग और फाइनेंस (वीजा)
5________बैंकिंग और फाइनेंस (मास्टर कार्ड)
6________बैंकिंग और मर्चेंडाइजिंग
7________पेट्रोलियम
8________टेलिकम्युनिकेशन्स और अन्य इंडस्ट्री
9________नेशनल असाइनमेंट
पहले 6 नंबर
एटीएम, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के पहले 6 नंबर कार्ड जारी करने वाली कंपनी को दर्शाता है। इसे Issuer Identification Number (IIN) कहते हैं।
जैसे –
कंपनी IIN
अमेरिकन एक्सप्रेस- 34XXXX, 37XXXX
वीजा- 4XXXXX
मास्टर कार्ड- 51XXXX-55XXXX
7वें नंबर से लेकर अंतिम का एक नंबर छोड़ने तक
7वें नंबर से लेकर n-1 (कार्ड के आखिरी नंबर को छोड़कर) तक का नंबर आपके बैंक अकाउंट नंबर से लिंक रहता है। यह हू-ब-हू आपका बैंक अकाउंट नंबर नहीं होता, लेकिन उससे लिंक होता है।
आखिरी नंबर
डेबिट या क्रेडिट कार्ड का आखिरी नंबर चेक डिजिट के नाम से जाता है। इसके माध्यम से यह जाना जाता है कि कार्ड वैलिड है या नहीं?
दोस्तों अगर आपको ये इनफार्मेशन अच्छी लगी हो तो कृपया दुसरो को भी शेयर करे
आइए जानते हैं एटीएम कार्ड में दिए गए हर नंबर का क्या होता है मतलब? कैसे कार्ड के नंबर को कोड किया जाता है? साथ ही जानिए कि कैसे इन नंबरों में आपके अकाउंट के साथ-साथ इसे जारी करने वाली कंपनी का भी छुपा होता है राज?
एटीएम कार्ड का पहला नंबर:
यह उस इंडस्ट्री को दर्शाता है, जिसने कार्ड जारी किया है। जैसे बैंक, पेट्रोलियम कंपनी इत्यादि। इसे मेजर इंडस्ट्री आइडेंटिफायर (MII: Major Industry Identifier) कहते हैं। यह अलग-अलग इंडस्ट्री के लिए अलग-अलग होता है।
MII Digit__जारी करने वाली इंडस्ट्री
0________ISO और अन्य इंडस्ट्री
1________एयरलाइन्स
2________एयरलाइन्स और अन्य इंडस्ट्री
3________ट्रैवेल और इंटरटेनमेंट (अमेरिकन एक्सप्रेस या फूड क्लब)
4________बैंकिंग और फाइनेंस (वीजा)
5________बैंकिंग और फाइनेंस (मास्टर कार्ड)
6________बैंकिंग और मर्चेंडाइजिंग
7________पेट्रोलियम
8________टेलिकम्युनिकेशन्स और अन्य इंडस्ट्री
9________नेशनल असाइनमेंट
पहले 6 नंबर
एटीएम, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के पहले 6 नंबर कार्ड जारी करने वाली कंपनी को दर्शाता है। इसे Issuer Identification Number (IIN) कहते हैं।
जैसे –
कंपनी IIN
अमेरिकन एक्सप्रेस- 34XXXX, 37XXXX
वीजा- 4XXXXX
मास्टर कार्ड- 51XXXX-55XXXX
7वें नंबर से लेकर अंतिम का एक नंबर छोड़ने तक
7वें नंबर से लेकर n-1 (कार्ड के आखिरी नंबर को छोड़कर) तक का नंबर आपके बैंक अकाउंट नंबर से लिंक रहता है। यह हू-ब-हू आपका बैंक अकाउंट नंबर नहीं होता, लेकिन उससे लिंक होता है।
आखिरी नंबर
डेबिट या क्रेडिट कार्ड का आखिरी नंबर चेक डिजिट के नाम से जाता है। इसके माध्यम से यह जाना जाता है कि कार्ड वैलिड है या नहीं?
दोस्तों अगर आपको ये इनफार्मेशन अच्छी लगी हो तो कृपया दुसरो को भी शेयर करे